पी आर वी तथा फायर ब्रिगेड के संयुक्त प्रयास से दोनो को कुएं से निकाला बाहर
जामो,अमेठी,। बीती शुक्रवार देर रात जामों थाना क्षेत्र के राजा का पुरवा गाँव निवासी सूर्यलाल का बेटा कुएं में डूब रहा था, जिसे बचाने के चक्कर में पिता की मौत हो गयी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विदित हो कि शुक्रवार की देर रात्रि राजा का पुरवा मजरे गौरा निवासी सूर्यलाल पुत्र राम अंजोर का बेटा शिवकुमार लघुशंका करने बाहर गया था। घर वापस आते समय आंगन में बिना जगत के कुएं में गिर गया। हल्ला गुहार पर पहुँचे पिता ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दिया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस कर्मी उमेश कुमार व अमरजीत एवम फायर ब्रिगेड की टीम के संयुक्त प्रयास से पिता पुत्र को कुएं से बाहर निकाल लिया। दोनों को नाजुक हालत देख सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र ले गए जहाँ पिता की मौत हो गयी। जबकि बेटे शिवकुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।