किसान विकास क्लब ने की काशीपुर में चीनी मिल लगाने की मांग

Spread the love



काशीपुर। किसान विकास क्लब ;उत्तराखंडद्ध की कार्यकारिणी की बैठक अनाज मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सपन्न हुई।
क्लब के माध्यम से किस प्रकार से किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है। इस पर सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे। क्लब के संरक्षक रवि सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों के लिए काशीपुर में चीनी मिल लगनी अति आवश्यक है। चीनी मिल लगने से किसानों का फसल चक्र बदलने के साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। सरकार को चाहिए कि वह किसान हित में काशीपुर में शीघ्र ही चीनी मिल पुनः स्थापित करे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजवीर मिश्रा ने कहा कि 11000 वोल्टेज की लाइन पर लगे बिजली के तार जीर्णशीर्ण अवस्था मे हो गये हैं तथा कहीं कहीं पर तो खेतों में लटक कर मात्रा 7-8 फुट ऊंचे ही रह गए हैं जिससे कि जान-माल का खतरा हमेशा बना रहता है। विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इसकी लगातार शिकायत करते रहते हैं किंतु कोई सुनवाई नही होती। क्लब के सलाहकार सुभाष चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड के किसान लगातार आवाज उठा रहें हैं कि यूपी, तेलंगाना एवं पंजाब जैसे प्रदेश किसानों के ट्यूबेल को निशुल्क बिजली दे सकते हैं तो हमारा उत्तराखंड तो ऊर्जा प्रदेश है तो सरकार हमारे ट्यूबेल बिल निशुल्क क्यों नही करती। संचालन कैप्टेन स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रवि कुमार सिंह, राजवीर मिश्रा, अर्जुन सिंह, सुभाष चंद शर्मा, रमेश सपरा, सुभाष चौधरी, गौरव मिश्रा, चौधरी किशन सिंह, चौधरी सुरेन्द्र सिंह, सत्यम शर्मा, उपेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello