नैनीताल। बल्दियाखान के समीप एक कार अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकाले।
शुक्रवार को नानकमत्ता उधमसिंह नगर निवासी इजहार खान (32) अपनी पत्नी नौरीन खान के साथ कार से नैनीताल घूमने आ रहे थे। बल्दियाखान के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। शवों को एंबुलेंस की मदद से नैनीताल मोर्चरी भेजा गया। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। रेस्क्यू टीम में एसओ विजय मेहता, एसआई दीपक बिष्ट, एसआई भावना व सुधीर फुलार, संजय सिंह, सुरेश चंद्र जोशी, मुकुल सिंह, पवन सिंह, गिरधर सिंह आदि ग्रामीण थे।

Name Card – Thanks for addressing this! Not many people talk about it.