
अनिल शर्मा
मुरादाबाद।
फोन करके आनलाइन दवाई बेचने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनपर दवा के नाम पर 1.16 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से 29 मोबाइल और दवा की पेकिंग बरामद की है। आरोप है कि यह लोग स्वयं को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी भी बताते थे तथा गैंग में एक महिला भी शामिल है जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
ग्रामीण से 1.16 लाख रुपये ठगे
पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्रा ने ठग गैैंग गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों थाना छजलैट निवासी रियाजुल द्वारा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। वादी ने दवा बेचने के नाम पर उससे आनलाइन एक लाख सोलह हजार रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसएसपी के निर्देश में छजलैट व ठाकुरद्वारा थाने की पुलिस के साथ जिले की साइबर क्राइम ब्रांच को तफ्तीश के लिए लगाया गया था। टीम ने ग्राहक बनाकर जाल बिछाया और गैंग को पकड़ लिया। पुलिस ने नैनीताल की रहना वाली प्रियंका को पकड़ा और पूछताछ के आधार पर विशाल, मिथुन, व मुदित अग्निहोत्री को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नोएडा में रहने वाले वरुण का सामने आया है। एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि आरोपी खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर दवा बेचने के नाम पर आॅनलाइन ठगी किया करते थे। अभी वरुण की तलाश की जा रही हैं जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फोन करके लोगों को उपचार करने का ाांसा लेकर दवा के नाम पर रुपये मंगाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 29 मोबाईल फोन, एक हजार दवाओं की डिब्बियां के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है।