एनसीसी कैडेटो ने मास्क लगाने को लेकर निकाली जागरूकता रैली

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )।
कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रांन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्राम रतुपुरा में सुखदेई स्मारक महाविद्यालय की एनसीसी कैडेटों द्वारा रैली निकाल कर मास्क लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया ।
बुधवार को ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा स्थित सुखदेई स्मारक महाविद्यालय की 9 यूपी गर्ल्स बटालियन की एन सी सी कैडेटों द्वारा वढ़ते हुए ओमीक्रान के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर कॉलेज सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित की गई।जिसमें सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया, की कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमीक्रांन बहुत खतरनाक है । इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है । साथ ही इसके लक्षण डेल्टा वेरिएंट की तरह से नहीं दिखाई देते। जिसके लिए हमें गांव गांव जाकर रेलिया निकालनी चाहिए, ताकि जनता को इससे जागरूक कर इससे बचाया जा सके । महाविद्यालय प्रांगण से जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया । पहले रतूपुरा स्थित रामपाल सिंह द्वार ,रतपुरा बाजार ,गणेश चौक ,महल,बस स्टैंड से होते हुए महाविद्यालय जाकर समाप्त हुई । जिसमें कैडेटों द्वारा चार्ट पेपर पर ओमीक्रांन से बचने के उपाय आदि लिखकर अपने साथ हाथों में उठाए रखा । रैली में लवी ,गीता ,सलोनी, प्रिंसी ,तनु, आयुषी ,मोहनी, ज्योति ,प्रगति, हिमांशी ,दीपा, अंजलि आदि सहित एनसीसी केयर टेकर गंगा मैडम एवं डॉक्टर राजपाल सिंह आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello