देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना टीके की प्रिकॉशन डोज मुफ्त में लगनी शुरू हो गई है। देहरादून के गांधी अस्पताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना टीके की बूस्टर डोज लगवाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा। धन सिंह रावत भी शामिल थे, उन्होंने सबसे प्रीकॉशन डोज लगाने की अपील की। सीएमओ डा। मनोज उप्रेती ने बताया कि दूसरी डोज लेने के छह माह बाद प्रीकॉशन डोज लगवा सकते हैं। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड टीकाकरण का अमृत महोत्सव उत्तराखंड में भी शुरू हुआ है। सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज़ लगाई जाएगी। यह डोज़ आगामी 75 दिन तक उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव राधिका झा, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ मनोज उपरेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वंदना सेमवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीपी जोशी,, डा। आरसीएस पंवार, डा। महेश खैतान, डा। निशा सिंघला, डा। स्वाति, डा। शशिबाला, उदयन कुमार, आलोक त्यागी, एएनएम गीता पंवार, फार्मासिस्ट भुवन चंद्र जोशी, जिला चिकित्सालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद पवार, जिला सहायक प्रशिक्षण अधिकारी यज्ञ देव थपलियाल, फील्ड सुपरवाइजर देवेंद्र पवार, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।