काशीपुर।राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार डॉ उदित राज पूर्व सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष(चेयरमैन) असंगठित कामगार कांग्रेस ने एआईसीसी पटल से बिहार प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता पंकज झा को उत्तराखंड कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है
तिरंगा यात्रा 15 अगस्त के उपरांत शीघ्र ही उत्तराखंड के 13 जिलों में प्रोढ,युवा एवं महिला तथा ऑटो रिक्शा ठेला एवं फड तथा अल्पसंख्यक /sc-st चिकित्सा एवं विधि ( वकील)प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों का चुनाव शीघ्र ही किया जाएगा तथा प्रदेश में सशक्त आईटी सेल स्थापित की जाएगी इस संगठन का उद्देश्य मजदूर के हितों को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी का कार्य करना है उत्तराखंड की जनता ने श्री पंकज झा को उत्तराखंड असंगठित कामगार कांग्रेस का कोऑर्डिनेटर बनने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
श्री करण मेहरा जी ,राजेंद्र भंडारी जी मथुरा दत्त जोशी जी विजय सारस्वत जी प्रकाश जी रतूरी सुशील राठी एवं अमन कुमार राजेश चमोली ,वीरेंद्र नेगी मोहम्मद यामीन अंसारी, धीरेंद्र प्रताप शाह मंत्री प्रसाद नैथानी प्रेम सागर पुरी देहरादून पीसीसी के कद्दावर नेता गण एवं रामलाल नौटियाल लबबू कैलाश पवार एडवोकेट बालम दा ललित मोहन जोशी प्रकाश कोहली बागेश्वर अंशु राज टम्टा पिथौरागढ़ जय ओम प्रकाश रुद्रप्रयाग , जसपुर क्षेत्र से –आदेश चौहान जी विधायक इफ्तिखार खा बबलू मतलूब हुसैन तथा काशीपुर क्षेत्र से ——संदीप सहगल एडवोकेट मेजर सुभाष भारद्वाज शफीक अहमद अंसारी आशीष बॉबी अरोड़ा नरेंद्र चंद्र सिंह (बाबा )प्रभात साहनी डॉक्टर सतीश कुमार अरोरा जय सिंह गौतम सुशील भटनागर दिलीप मेहरोत्रा नितिन कौशिक सचिन नाडिग एड० कुंदन शर्मा एडवोकेट केवल कुमार सारस्वत एडवोकेट हाजी अब्दुल सलीम एडवोकेट अर्पित मेहरोत्रा सुभाष पाल साबिर भाई अजीज कुरैशी डॉ रमेश कश्यप शहजाद हुसैन सिद्दीकी मंसूर अली मंसूरी एवं मंसूर अली मेफेयर मोहम्मद मियां भारती प्रभाकर की शर्मा महिंद्र बेदी इलियास माहीगीर सरफराज अंसारी पंडित बाबूराम शर्मा रामनगर से —नजाकत अली खान अकरम खान बिलाल अहमद एवं इमरान खान प्रधान नवीन रौतेला एडवोकेट एवं कांग्रेस के प्रति आस्था रखने के वाली मातृशक्ति का नाम नहीं दिया गया है*