Aaj Ki Kiran

उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बंद रहेगा भक्तों का प्रवेश

Spread the love


श्रावण मास में भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से लिया गया यह निर्णय

 भोपाल। विश्व प्रसिदध उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रावण मास के दौरान भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा।  यह निर्णय मंदिर में भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से लिया गया है। श्रद्धालुओं को गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। एक माह तक केवल पुजारी, पुरोहित नियमित पूजा-अर्चना करेंगे।यह निर्णय मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई मंदिर प्रशासन तथा विभिन्न् विभागों के अधिकारियों की बैठक में लिया गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इन दिनों मंदिर के आसपास निर्माण कार्य चल रहे हैं। ऐसे में श्रावण मास के दौरान देश-विदेश से आने वाले हजारों यात्रियों के लिए सुविधाओं के इंतजाम करना चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए नृसिंह घाट के समीप स्थित सिद्ध आश्रम के नजदीक फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा। यहां दर्शनार्थियों के लिए जूता-चप्पल स्टैंड, क्लाक रूम, प्रसाद काउंटर आदि समस्त प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। दर्शनार्थी यहां जूते-चप्पल उतारकर बैरिकेड्स से होते हुए हरसिद्धि चैराहा, बड़े गणेश मंदिर के सामने से होते हुए फैसिलिटी सेंटर के शंख द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। दर्शन के उपरांत इसी मार्ग से सिद्ध आश्रम स्थित फैसिलिटी सेंटर पहुंचेंगे तथा गंतव्य की ओर रवाना होंगे। इस व्यवस्था से दर्शनार्थियों को सुविधा से आधे घंटे में भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। कोरोना काल के दो साल बाद इस बार भगवान महाकाल की सवारी परंपरागत मार्ग से निकलेगी। बैठक के दौरान यह निर्णय भी लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *