काशीपुर । आईटीआई थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 24 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की तथा 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला। इसी दौरान पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 11 ट्रक व एक ट्रैक्टर को सीज कर दिया। इसके अलावा पुलिस ने कोविड-19 के तहत 3 लोगों का चालान काटा जिन से पंद्रह सौ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। पुलिस एक्ट के तहत एक व्यक्ति का चालान कर उससे 500 रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया।