दौसा । राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे दौसा शहर में मंगलवार रात को अमरूदों से भरा एक वाहन पलट गया। वाहन पलटने के बाद पूरी सड़क पर अमरूद बिखर गए। सड़क पर अमरूद बिखरे देखकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने रात भर जमकर अमरूद लूटे। कड़ाके की सर्दी में भी लोग मुफ्त के अमरुदों का मोह नहीं छोड़ पाए। लोग घर से बोरे और कट्टे लाकर उनमें अमरूद भर-भरकर ले गए। अमरूदों की लूट का यह सिलसिला बुधवार सुबह तक चलता रहा। सड़क पर घटनास्थल से गुजर रहे लोग भी अमरूदों का लोभ नहीं छोड़ सके। उन्होंने अपने हाथों में जितने बने अमरूद उठा लिए। लूट में महिलाएं भी पीछे नहीं रही।
दरअसल दौसा शहर में स्थित लालसोट-जयपुर बाईपास पुलिया पर मंगलवार देर रात अमरूदों से भरी एक पिकअप पलट गई। गनीमत यह रही कि पिकअप में सवार तीन लोग बच गए। पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सड़क पर अमरूद ही अमरूद फैल गए। इससे अमरूदों के मालिक को लाखों का नुकसान हो गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को अमरूदों की पिकअप पलटने की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए।
लोगों ने सड़क पर बिखरे अमरूदों को देखकर उनको बटोरना शुरू कर दिया। लोग मोटरसाइकिल पिकअप और लोडिंग टेम्पो जैसे अपने साधन लेकर मौके पर पहुंच गए। फिर रातभर अमरूदों की लूट का खेल खेला गया। हालात यह रही कि जिसके जितने अमरूद हाथ लगे वह उठाकर ले गया। कई लोग तो अमरूदों को बोरे भरकर ले गए। अमरूदों की लूट की इस घटना में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। वहां से गुजर लोगों ने भी जितने अमरूद हाथ में आए उठा लिए।
उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले भी दौसा में सरसों के तेल से भरा एक टैंकर पलट गया था। उसके बाद भी वहां तेल लूट का खेल खेला गया था। लोग घरों से डिब्बे बर्तन और अन्य साधन ले आए और उनमें तेल भर-भरकर ले गए। लालसोट-जयपुर बाईपास पुलिया में तकनीकी खामी के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। लेकिन हाईवे विभाग और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।