अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार शिक्षक की मौत

Spread the love

काशीपुर। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद शिक्षक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। यूपी के जनपद रामपुर के थाना टाण्डा चनपुरा शीकमपुर निवासी वीरेन्द्र सिंह उर्फ हैप्पी (30) पुत्र सुरेश सिंह यहां दढ़ियाल रोड स्थित मारिया स्कूल के सामने किराये के मकाने पर रहते थे तथा रामनगर के लतीफपुर जूनियर हाई स्कूल में संविदा शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। गत सायं वह बाइक से काशीपुर से अपने कमरे पर जा रहे थे कि इस दौरान दढ़ियाल रोड पर कुसुम वाटिका के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल वीरेन्द्र को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले उसका पोस्टामार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज पर कार चालक की तलाश में जुटी है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। वह अपने पीछे पत्नी रीना व तीन वर्षीय पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello