Aaj Ki Kiran

अज्ञात बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर किया युवक की चेन छीनने का प्रयास

Spread the love


काशीपुर। अज्ञात बाइक सवारों ने झपट्टा मारकर एक युवक के गले से चेन छीनने का प्रयास किया। युवक की सतर्कता के चलते वे कामयाबी हासिल नहीं कर सके। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय मौहल्ला सिंघान निवासी दीपक शर्मा पुत्र सुरेश कुमार शर्मा विगत रात्रि करीब साढ़े दस बजे डाक्टर लाइन से पैदल अपने घर आ रहा था कि सिंघान होली चैक पर पीछे से एक बाइक पर सवारतीन लोगों ने दीपक के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। दीपक ने तुरंत उनका हाथ झटक दिया और बदमाशों को ललकारा। घबराये बदमाश बाइक तेज कर वहाँ से फरार हो गए। दीपक ने मामले की सूचना कटोराताल पुलिस चैकी को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *