अग्निकांड से पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस प्रत्याशी एन.सी.सिंह बाबा

Spread the love

काशीपुर-विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एवं कांग्रेसी नेता एन.सी. सिंह बाबा ने ग्राम रामजीवनपुर में विगत दिनों भीषण अग्निकांड से पीड़ित रामबेहल के परिवारजनों से मुलाकात कर मौके पर ही उपजिलाधिकारी काशीपुर से दूरभाष पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। विगत दिनों अग्निकांड की सूचना पर ग्राम रामजीवन पहुंचे कांग्रेसी नेता एन.सी. सिंह बाबा ने अग्निकांड से पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात के बाद कहा कि पीड़ित परिवार को काफी आर्थिक एवं पशु हानि हुई है। गरीब लोगों के लिए इस तरह की दुर्घटनाएं कमर तोड़ देने वाली होती हैं। एसडीएम काशीपुर ने कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता एन.सी. सिंह बाबा को आश्वस्त करते हुए कहा कि कल (बुधवार) को ही पीड़ित परिवार के तीनों मृत मवेशियों का मुआवजा शासन के द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा एवं अन्य नुकसान की भरपाई के लिए वे शीघ्र कार्रवाई कर रहे हैं। इस प्रयास के लिए गांव वासियों ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता एन.सी.सिंह बाबा का आभार व्यक्त किया। उधर कांग्रेसी नेता एन.सी.सिंह बाबा ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर उनके प्रयास जारी रहेंगे। कांग्रेस हमेशा जन कल्याण के लिए संघर्षशील रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello