काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित द संस्कार स्कूल के द्वारा विद्यार्थियों में छिपी हुई विलक्षण प्रतिभा को बाहर लाने के उद्देश्य से सुल्तानपुर पट्टी में टैलेंट हंट 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका अग्रवाल ने बताया कि अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 2 से 5 वर्ष की आयु के लिए फैशन शो, कविता तथा डांस प्रतियोगिता व 6 से 10 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए डांस, स्टोरी टेलिंग तथा ड्रामा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने सभी कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसाई मौहम्मद रफी, पूर्व प्रधान हाजी मौहम्मद जान, हाजी अली हुसैन आदि थे। सभी ने स्कूल के इस प्रयास की सराहना की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। स्कूल प्रबंधक राहुल पैगिया ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम कराये जाते रहने की बात कहते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।