गिरफ्तारमुरादाबाद। फर्जी आधार कार्ड के जरिये छात्रवृत्ति की रकम निकालने वाले इंटर कालेज के प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 69 सिम कार्ड और पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपी का भांजा और एक अन्य आरोपी 19 जुलाई को जेल भेजे गए थे। सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि 19 जुलाई 2021 को मुरादाबाद क्लब के पास वाहन चेकिंग में रामपुर के टांडा थानाक्षेत्र के सिंकदराबाद निवासी अनस और हस्सान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दोनों से बड़ी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड और सिम कार्ड मिले थे। आरोपी अनस ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसके मामा ताहिर अली निवासी अब्बासपुर थाना टांडा जिला रामपुर का एक इंटर कालेज है और वह प्रबंधक भी हैं। आरोपियों ने पुलिस को ये भी जानकारी दी थी कि वह दोनों ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। मामा ताहिर के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की छात्रवृत्ति हड़पने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाते हैं। इनके पास आने वाले लोगों के कागजातों से फोटो खींच कर बाद में उसका प्रिंट निकाल लेते थे। इसके जरिये दूसरे व्यक्ति का फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर लेते थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। जबकि आरोपी प्रबंधक जब तक फरार चल रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी ताहिर को सिविल लाइंस के फव्वारा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 69 सिम कार्ड और पांच फर्जी आधार कार्ड व एक असली आधार कार्ड आरोपी से बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह आस पड़ोस के गांवों के बच्चों के फोटो हासिल कर उनके फर्जी आधार कार्ड बनवाकर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करता था। इन्हीं आधार कार्ड के जरिये ही वह सिम हासिल कर लेता था। जिसके जरिये बैंकों में खाते खोले जाते थे। पुलिस ने शुक्रवार शाम आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।