अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
शहर में लघु उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान के नेतृत्व में गंगा जमुनी तहजीब को कायम करते हुए हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया I वही महाशिवरात्रि के पर्व पर बनी 15 सदस्य कमेटी ने पूरे शहर की रूट व्यवस्था को चेक किया इसी के साथ जिले के एसएसपी विद्या सागर मिश्रा और डिप्टी एसपी डॉक्टर अनूप यादव , कोतवाल प्रभारी मोहित चौधरी ने लघु उद्योग व्यापार मंडल की अमन कमेटी के साथ पूरे शहर का निरीक्षण किया और यातायात सफाई संबंधी सारी व्यवस्थाओं को चेक किया । इसी के साथ कदीर तिराहे पर कावड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया इसके बाद सभी कमेटी के सदस्य एसएसपी साहब ब्लॉक के सामने गौरव चौहान व्यापार मंडल अध्यक्ष चेयरमैन कृष्णा कॉलेज के आवास पर पहुंच कर वहां पर भी कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया I इस मौके पर लकी चौहान ,संजीव चौहान हाजी मुख्तियार सैफी ,साहिल खान, शाहनवाज हुसैन ,अनुराग सिंघल, मोहित अग्रवाल ,योगेश चौहान, संतोष चौहान, पंकज चौहान, जुनेद आलम ,मौलाना अब्दुल रहमान, इमरान खान ,अतिन अग्रवाल ,सईक पठान, मौजूद रहे I