केएमपी एक्सप्रेस वे पर धुंध के कारण हादसे में 11 वाहन भिड़े

Spread the love

 -दर्दनाक हादसे में नवविवाहिता की हुई मौत, 7 लोग घायल 

झज्जर। जिले के बादली में केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस वे पर धुंध काल बन गई। इस कारण हादसे में 11 वाहन भिड़ गए। इसमें अपने भाईयों के साथ पिकअप में सवार होकर मायके जा रही एक नवविवाहिता की भी मौत हो गई, जो अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के बादशाहपुर से पंजाब के जिला होशियारपुर के लिए निकली थी। बीच रास्ते में जब पिकअप मुंडाखेड़ा पुल के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक द्वारा ब्रेक मारे जाने से पिकअप उसमें जा टकराईं। पीछे से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप दोनों ट्रकों के बीच में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में नवविवाहिता की मौत हुई है और 7 लोग घायल हुए हैं।  जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले परिजनों ने जिस लड़की को शादी के मंडप से खुशी-खुशी ससुराल के लिए विदा किया था, किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह माता-पिता के पास दोबारा कभी नहीं आएगी। केएमपी पर दुर्घटना में मौत का शिकार बनी युवती भूपवती की शादी 19 फरवरी को ही हुई थी। हाथों की मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ था कि एक ट्रक चालक की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। घायलों को झज्जर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पंजाब के जिला होशियारपुर के गांव ठक्करवाल की रहने वाली भूपवती उर्फ पूजा की शादी गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर गांव के राजीव के साथ हुई थी। परिजनों ने शादी के दिन भूपवती को हंसते हुए विदा किया था। शादी के बाद पहली बार पंजाब से मायके वाले भूपवती को लेने के लिए बादशाहपुर गांव पहुंचे थे। गुरुवार की सुबह ही भूपवती को लेकर अपने घर पंजाब की ओर जा रहे थे। ससुराल से मात्र 15 किलोमीटर दूर ही चले थे कि केएमपी पर मुंडाखेड़ा गांव के पास उनकी पिकअप गाड़ी की दुर्घटना में भूपवती की मौत हो गई। दुर्घटना में भूपवती का जीजा रवि और प्रेम, भाई दिनेश, लालू, रिंकू, बिजेन्द्र और चालक शंकर भी घायल हुए हैं। सभी व्यक्ति पंजाब के रहने वाले हैं जो कि बादशाहपुर गांव में गए थे। आखिर केएमपी पर ट्रक चालकों की लापरवाही कब तक लोगों पर भारी पड़ती रहेगी। चार माह पहले भी एक ट्रक ने उत्तर प्रदेश के नौ लोगों की जिंदगी छीन ली थी।हादसा सुबह उस समय हुआ, जब जब घने कोहरे के चलते वाहन आपस में टकराते गए। दुर्घटना का कारण केएमपी पर बिना रिफ्लेक्टर के खड़ा एक ट्रक बना। इस ट्रक में पिकअप गाड़ी की पीछे से टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद पिकअप गाड़ी के यात्री उतर रहे थे तो पीछे से एक अन्य ट्रक की पिकअप गाड़ी में टक्कर लग गई जिससे पिकअप गाड़ी दोनों ट्रकों के बीच फंस गई। इसी दौरान पिकअप गाड़ी में सवार पंजाब के जिला होशियारपुर के गांव ठक्करवाल के भूपवती उर्फ पूजा पुत्री अनोखे लाल, शंकर, दिनेश, रवि, लालू, रिंकू, बिजेन्द्र व प्रेम सिंह बुरी तरह फंस गए। पिकअप को शंकर चला था जिसे गहरी चोटें आई हैं। सभी यात्री गुरुग्राम जिले के बादशाहपुर गांव से पंजाब लौट रहे थे। राहगीरों की मदद से यात्रियों को पिकअप गाड़ी से बाहर निकाला गया और झज्जर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello