Aaj Ki Kiran

क्षेत्र की महिलाओं ने सड़क पर उतर कर भाजपा चुनाव प्रचार की सभांली

Spread the love


भाजपा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )

क्षेत्र की महिलाओं ने ठाकुरद्वारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह को विजयश्री दिलाने के लिए विधानसभा के प्रचार प्रसार के चुनाव में गांव गांव जाकर योगी और मोदी के द्वारा किए गए गुंडाराज समाप्त करने प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने सहित तमाम जनहित योजनाओं की जानकारी देकर 14 फरवरी को कमल के फूल का बटन दबाने की अपील की । जिसमें जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश रानी, प्रत्याशी अजय प्रताप की पत्नी सुरभि चौहान, गार्गी चौहान, समूह संगठन की मुखिया ज्योति चौहान सहित क्षेत्र की सम्मानित प्रतिष्ठित महिलाओं ने चुनाव प्रचार किया I

ठाकुरद्वारा विधान सभा 26 ठाकुरद्वारा के ग्राम नन्नूवाला , भरतावला , फर्रकपुर , इनायतनगर में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह का चुनाव प्रचार करते हुए ।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कर्म सिंह कर्मा ने गांव गांव जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की I

अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी जिला मुरादाबाद विधानसभा ठाकुरद्वारा कोऑर्डिनेटर प्रवासी ओबीसी मोर्चा दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राकेश प्रजापति ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहुंचकर ठाकुर अजय प्रताप सिंह को विजची बनाने का संकल्प दिलाया

राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने अपने

कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा को जिताने की की अपील

ठाकुरद्वारा 26 विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के युवा कर्मठ जुझारू एवं जनप्रिय विधायक प्रत्याशी अजय प्रताप को क्षेत्र के ग्राम नाहर वाला, खाई खेड़ा, चतरपुर,काला झांडा, बढ़ापुर, मझरा कूरी ,आदि अनेकों गांव में कोविड-19 एवं आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किया जहां जनता का असीम उत्साह और प्रेम उन्हें प्राप्त हुआ और लोगों ने फूल मालाओं और पुष्प वर्षा से उनका स्वागत करते हुए क्षेत्र के चहुमुखी विकास एवं शांति सुरक्षा के लिए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया श्रीमती सुरभि जी ने जनता से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने की अपील की साथ मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश रानी राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना बृजेश सिरोही वीरेंद्र सिरोही हेमलता देवी पूनम चौहान मोना निधि माया देवी राजबाला उपासना चौहान आदि सहित अनेकों लोग साथ में रहे ।

ठाकुरद्वारा चुनाव प्रचार

विधानसभा के विधायक पद प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी ठाकुर अजय प्रताप सिंह के पक्ष में ऐसी st समाज के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मेअधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध किया | जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को द्वारा मुख्यमंत्री बनाकर उनके द्वारा जो विकास कार्य अभी अधूरे हैं उनको पूरा करा कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश |बनाकर भारत को विश्वगुरु बनाया जा सके | वाल्मीकि समाज के गांव बुढननपुर घटिया नगर पंचायत अलहेपुर मे कार्यक्रम हुआ | —————भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष कर्म सिंह (karma) व दिल्ली प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूवऀ अध्यक्ष राकेश कुमार प्रजापति भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ ओम पाल सिंह सैनी बाल्मीकि समाज के जिलाध्यक्ष राहुल राही बाल्मीकि समाज के नेता पृभुसिंह बाल्मीकि पवन सिंह सैनी झबरा सिंह सैनी आदि थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *