जांच के दौरान वितरण में धांधली के साथ स्टाक भी कम मिला
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
राशन डीलर की जांच के दौरान जहां वितरण में धांधली मिली, वहीं स्टाक भी कम मिला। स्टाक रजिस्टर में हेराफेरी के साथ कालाबाजारी का प्रकरण सामने आने पर डीलर के खिलाफ आश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं की मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा कि जिलाधिकारी के आदेश एवं जांच रिपोर्ट के अनुसार 19 जनवरी को ख्वाजपुर धनतला के उचित दर विक्रेता के वितरण की दुकान पर जाकर जांच की गई। इसमें दुकान के बाहर प्रदर्शित विभागीय सूचनाएं अस्पष्ट एवं अपठनीय पाई गई। दुकान का भौतिक सत्यापन करने पर 2 कुंतल 75 किलोग्राम गेहूं, 1 कुंतल 85 किलोग्राम चावल, 17 चना, 17 पैकेट नमक, 17 पैकेट रिफाइंड मिला। आन लाइन वितरण और क्लोजिंग रिपोर्ट के आधार पर दुकान में 8.03 कुंतल गेहूं, 2.05 कुंतल चावल, चना, नमक और रिफाइंड के भी 17-17 पैकेट कम मिले। वितरण के समय मौजूद 61 कार्ड धारकों ने लिखित बयान दिए। इसमें भी कम राशन बांटने का बयान दिया गया। कार्डधारकों को कम राशन वितरण के साथ स्टाक में भी कमी होने पर कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने उचित दर विक्रेता के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है