देहरादून । फ्लैट के नाम पर एनआरआई से देहरादून में दो करोड़ की ठगी हो गई। मामले में राजपुर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ मोहन सिंह के मुताबिक पंचशील पार्क देहरादून निवासी संजीव शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा एनआरआई हैं और मलेशिया में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि एसए बिलटैक की ओर से निर्मित अर्टिगो रेजिडेंसी में फ्लैट के लिए उनसे संपर्क किया गया।
बताया कि प्रोजेक्ट आईसीआईसीआई बैंक की ओर मंजूर है और एमडीडीए से नक्शा पास है। 2.18 करोड़ रुपये का फ्लैट बताया और आठवीं मंजिल में बुकिंग कर दी। संजीव ने बताया कि उन्होंने 1.65 करोड़ रुपये लोन कराकर और 35 लाख रुपये नगद दिए। उन्होंने जब एमडीडीए से जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि छह माले की अनुमति है। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि एसए बिलटैक के निदेशक प्रेमदत्त शर्मा, अराधाना शर्मा, सुनीता शर्मा, अरुण, गुरमीत कौर, सुनील अग्रवाल, गौरव आहुजा के खिलाफ केस दर्ज किया है।