
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल के गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना सेंटर इंचार्ज द्वारा की जा रही मनमानी के तहत गन्ने की घट तोली को लेकर किसानों में रोष व्याप्त हो गया । अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेतृत्व में किसानों ने घर तो ली बंद कराने के लिए प्रदर्शन किया । इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने बताया कि किसान के गन्ना भरे हुए वाहन वजन 29 कुंटल पर 1 कुंटल 20 किलो कम वजन मुंशीगंज स्थित गन्ना खरीद केंद्र पर तोला गया । यह शिकायत कई दिन से मिलने पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रीतम सिंह गन्ना केंद्र पहुंचे । और गन्ना केंद्रों के प्रबंधक को कॉल करके अवगत कराया । उस समय उन्हें आश्वासन दिया गया था I कल कांटा सही करा दिया जाएगा लेकिन कांटे को ठीक नहीं करवाया गया।इससे किसानों में आक्रोश की भावना है तथा केंद्र पर किसानों ने गन्ना विभाग से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। चेतावनी दी कि अगर कल कांटे को सही नहीं करवाया गया तो गन्ना तौल बंद करा कर किसानों की आवाज को बुलंद किया जाएगा तथा । गन्ना केंद्रों से जुड़े किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु पर्ची भी कम जारी की जा रही है। किसानों को अति शीघ्र पर्चियां जारी करवाई जाएं इस बारे में एक मांग पत्र गन्ना प्रबंधक त्रिवेणी शुगर मिल को भी भेज दिया गया।