
एनएच पर वाहनों की चैकिंग करती पुलिस टीम
काशीपुर। देश पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावो के तहत उत्तराखंड में चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। संवेदनशील क्षेत्र के रूप में काशीपुर तथा आसपास के बाजपुर, गदरपुर तथा जसपुर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए खुद एसपी ने कमान संभाल ली है।
एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए तथा पुलिस टीमों के साथ खुद जगह-जगह सीमावर्ती क्षेत्रों और नेशनल हाईवे पर चैकिंग की कमान संभाली। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चंद्रमोहन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर पर लगातार चैकिंग की जा रही है। उड़नदस्ते और एफएसटी और एसएसटी की उड़नदस्ता टीमें स्थानीय पुलिस के साथ सामंजस्य बनाकर चैकिंग कर रही हैं और कार्यवाही की जा रही है। साथ ही कोविड के दृष्टिगत मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है तथा शराब और कैश को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े क्षेत्रों में चौकिंग के बारे में उन्हांेंने कहा कि बॉर्डर पर पीएसी को भी तैनात किया गया है। दिन और रात्रि में आने वाले वाहनों का सारा डेटा लिया जा रहा है। स्थानीय पुलिस को अतिरिक्त आईआरबी और पीएसी की प्लाटून प्रदान की गयी हैं। एक-दो दिन में पैरामिलिट्री फोर्स भी मिलने वाली है। जल्दी ही संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया जाएगा।

Сопровождение ВЭД избавило нас от необходимости следить за каждой мелочью — всё под контролем профессионалов https://vsoprovozhdenie1.ru/