Aaj Ki Kiran

जेल के कैदी ने निगला मोबाइल अस्पताल में कराया गया भर्ती

Spread the love



नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के कैदी ने एक मोबाइल फोन निगल लिया। यह घटना उस वक्त ही है जब जेल अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी लेनी चाही। अधिकारियों को जब इस बात पता लगा तो उसे अस्पताल भर्ती किया गया। अभी मोबाइल कैदी के पेट में ही है। घटना बीते बुधवार की दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल की है। भारत की सबसे सुरक्षित और सुरक्षा व्यवस्था में चाक.चैबंद तिहाड़ जेल एक बार फिर चर्चा में है।  जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि 5 जनवरी 2022 के दिन तिहाड़ की जेल नंबर 1 के एक कैदी ने एक मोबाइल फोन निगल लियाए जब हमारे स्टाफ ने उसे तलाशी के लिए संपर्क किया तो इस बात का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद कैदी को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। संदीप गोयल ने कहाए ष्हालांकि उनकी हालत अब तक ठीक हैए लेकिन मोबाइल फोन अभी भी उनके पेट में है।ष् उन्होंने ये भी बताया कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कैदी के पास मोबाइल फोन कहां से आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *