
बेहतर खेल से भारत का नाम करूंगी रोशनः स्नेह राणा
देहरादून । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्नेह राणा ने कहा कि वल्र्ड कप मंे बेहतर खेल का परिचय देते हुए भारत का नाम रोशन करने का काम किया जायेगा। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनका चयन वल्र्ड कप के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि कैम्प में खेल में सुधार किया जायेगा और वल्र्ड कप में भारत को एक नई पहचान दिलाने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है माहौल में कई प्रकार के उतार चढाव भी आये हैं इंर्जरी के बाद टीम से बाहर रहना पडा और इसका भी उन्हें मलाल है। उन्होंने कहा कि वल्र्ड कप में बेहतर खेल खेलने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा और इसके लिए पूरी ताकत लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणास्रोत मिताली राज के साथ ही साथ उनके कोच किरन शाह व नरेन्द्र शाह है और जिन्होंने नौ वर्ष की उम्र में उन्हें क्रिकेट खेलना सिखाया। इस अवसर पर वार्ता में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र शाहए सचिव किरन शाह आदि उपस्थित थे।