अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
जिला गन्ना अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर अवैध गन्ना खरीद पर लगाम लगाने के लिए जिले की चीनी मिलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के सचिव सुरेशचंद्र ने भोजपुर थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा स्थित चीनी मिल गेट का निरीक्षण किया।
बेलवाड़ा स्थित राणा शुगर मिल लिमिटेड में अवैध रूप से गन्ने की खरीद का मामला सामने आया है। डीसीओ के निर्देश पर इस मामले में सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव सुरेशचंद्र ने भोजपुर थाने में मिल के निदेशक, महाप्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। गन्ना विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई से मिल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।
जिला गन्ना अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर अवैध गन्ना खरीद पर लगाम लगाने के लिए जिले की चीनी मिलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के सचिव सुरेशचंद्र ने भोजपुर थाना क्षेत्र के बेलवाड़ा स्थित चीनी मिल गेट का निरीक्षण किया। मौके पर चीनी मिल के यार्ड में खड़ी गन्ने से भरे वाहनों के एसएमएस पर्ची एवं क्रय केंद्र के चालान चेक किए गए
उन्होंने बताया कि इस दौरान बरेली जिले के ग्राम वसुधारण जागीर निवासी खलील अहमद एसएमएस पर्ची अथवा क्रय केंद्र चालान उपलब्ध नहीं करा सका। सचिव के पूछने पर खलील अहमद ने बताया कि वह अपना गन्ना बेलवाड़ा चीनी मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के बुलाने पर नकद बेचने आया है।
सचिव ने बताया कि उन्होंने जब इस संबंध में प्रबंधक (गन्ना) अमरपाल सिंह से बात की, तो वह भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) राजपाल सिंह भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सचिव ने मामले से डीसीओ को अवगत कराया। डीसीओ ने बताया कि चीनी मिल में बिना वैध पर्ची के पाई गई गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से यह स्पष्ट है कि चीनी मिल द्वारा निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए अवैध गन्ना खरीद की जा रही है। मिल प्रबंधन गन्ना समिति के अंशदान एवं राज्य सरकार के राजस्व की चोरी कर समिति व सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है।
डीसीओ के निर्देश पर दी तहरीर
डीसीओ के निर्देश पर गन्ना समिति सचिव मुरादाबाद सुरेशचंद्र ने भोजपुर थाने में मिल के निदेशक/अध्यासी राणा वीर प्रताप सिंह, महाप्रबंधक (गन्ना) राजपाल सिंह, प्रबंधक (गन्ना) अमरपाल सिंह तथा तौल लिपिक अंगद कटौज के खिलाफ तहरीर भोजपुर थाने में दी गई है। इस आधार पर पुलिस ने बेलवाड़ा स्थित राणा शुगर मिल लिमिटेड के चारों अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बेलवाड़ा स्थित राणा शुगर मिल लि. में गन्ना समिति मुरादाबाद के सचिव द्वारा चेकिंग में अवैध रूप से बेचे जाने के लिए लाई गई गन्ने से लदी एक ट्राली यार्ड में पकड़ी गई, जिसके आधार पर मिल के अध्यासी, महाप्रबंधक, प्रबंधक और मौके पर मौजूद तौल लिपिक के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अजय कुमार सिंह, डीसीओ, मुरादाबाद