30 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी दबोचा
रिपोर्टर अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )।क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 30 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को दबोच लिया । बताते चलें कि यह अभियान प्रदेश में कहीं अवैध शराब से कोई घटना होने पर अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए या
विधान सभा चुनाव , पंचायत चुनाव आने पर आबकारी टीम व कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाने औपचारिकता करती है । क्षेत्र के र्कइ गांव अवैध शराब के कारोबारियों के लिए प्रसिद्ध है । एक गांव में अवैध कच्ची शराब तोड़कर दूर-दराज के गांव में बेची जाती है । इसे रोकने के लिए ग्रामीण समय-समय पर मांग भी करते रहते हैं । लेकिन उस समय ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं होती । फिलहाल विधानसभा चुनाव की सुगवुहाट होने पर आबकारी टीम सक्रिय होकर गांव गांव में अपने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर रही है I इसी के साथ जन जागरूकता अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब से होने वाली हानि के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने की औपचारिकता निभा रही है ।
आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को अवैध कच्ची शराब के वनाने व बिक्री पर रोक लगाए जाने के उद्देश्य से कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफनगर व रतुपुरा खाई खेड़ा क्षेत्र के संदिग्ध ठिकानों पर औचक छापेमारी की । इस दौरान रतूपुरा मे छापा मारकर लगभग 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। प्रवर्तन कार्यवाही के साथ ही साथ ग्राम खाईखेड़ा में ग्राम प्रधान देशराज सिंह यादव , पूर्व प्रधान अमर सिंह ग्राम सभा सदस्यों से अवैध अड्डों से बिकने वाली शराब के प्रति आगाह करते हुए इससे होने वाली जनहानि के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों के मध्य मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान करते हुए अवैध शराब की सूचना आबकारी विभाग को देने की अपील की गई। निरंतर रूप से प्रवर्तन अभियान चलाते हुए अवैध कच्ची शराब के के धंधे में लिफ्त लोगों की सूचना देने की अपील की प्रवर्तन टीम में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक शिखर कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थ विक्रम सिंह, अजय सिंह( प्रवर्तन) व आबकारी हमराह तथा कोतवाली ठाकुरद्वारा प्रभारी मोहित चौधरी पुलिस बल के साथ शामिल रहे ।