मछली पालन कर रहे ग्रामीणों मे दहशत
एक तेंदुआ तालाब से निकल जंगल में भागा
सूचना पर वन विभाग व पुलिस ने जाल डालकर तेंदुऐ को पकड़ा
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा /जसपुर। ठाकुरद्वारा की सीमा से सटे गांव अमियावाला के जंगल में स्थित मछली पालन के तालाब में दो तेंदुऐ पानी पीते समय तालाब में गिर गए । वहां पर मछली पालन कर रहे, ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई । सूचना पर आधा दर्जन गांव के लोग तेंदुओ को देखने के लिए मौके पर पहुंचे । इस दौरान एक तेंदुआ मछली पालन तालाब से निकलकर जंगलों में दहाड मारता हुआ भाग गया । जवकी दूसरा तेंदुआ तालाब में रह गया । सूचना पर जसपुर क्षेत्र की वन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची । किसी तरह मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ को समझा-बुझाकर हटाया । टीम ने एक घंटा मशक्कत के बाद तालाब में जाल डालकर तेंदुए को पकड़कर पिंजरे में कैद कर लिया ।
अमियावाला निवासी रईस अहमद ने गांव से आधा किलोमीटर दूर जंगल में खेत में तालाब बना कर मछली पालन कर रखा है । शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे करीब गन्ने के खेत से निकलकर एक तेंदुआ पानी पीने तालाब में घुस गया ,इसी दौरान वह तालाब में गिर गया उसकी दहाड़ सुनकर दूसरा तेंदुआ उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया । यह देख कर वहां पर मौजूद आधा दर्जन लोग दहशत में आ गए l दोनों तेंदुए ने तालाब से निकलने के भरसक प्रयास किए जिसमें एक तेंदुआ तालाब से निकलकर जंगलों में भाग गया I सूचना मिलते ही तरफ दलपतपुर, मस्तल्लीपुर अमिया वाला , तालमपुर, सन्यासी वाला, राघू वाला आदि गांव के सैकड़ों लोग तेंदुआ देखने के लिए घटना की और दौड़े और देखते देखते भीड़ का हुजूम लग गया । सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर ललित कुमार , वन दरोगा बृजेश शर्मा वन बीट अधिकारी सरजीत सिंह , ओमप्रकाश सिंह मनोहर सिंह व जसपुर पुलिस की टीम जाल में पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचकर भीड़ के लोगों को समझा-बुझाकर दूर हटाया । एक घंटा कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने तालाब में जाल डालकर तेंदुए को पकड़ ने में सफलता हासिल की । बाद में पिंजरे में कैद कर ले गये । क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया तेदुआ 9 से 10 महिने की उम्र का ह्रै । मादा तेंदुआ भी कहीं आसपास में होगी इसलिए सभी लोग सावधान रहें । अकेले जंगलों में ना जाएं समूह के साथ जाएं । मादा तेंदुआ अपने बच्चे की तलाश घूमेगी हालांकि वन विभाग की टीम अन्य तदुओ की लोकेशन के लिए तैनात कर दी है । मौके पर मौजूद शाहबाज, मोहम्मद मोहसिन ,अनवर लाला ,हारुन सैफी, बृजेश कुमार, अजय कुमार, मनोहरी सिहं सरदार हरपाल सिंह ने बताया कि
कि इससे पूर्व भी दो बार इसी क्षेत्र से तेंदुए को वन विभाग द्वारा पकड़ा गया है । अब तक तेंदुआ दर्जनों जंगली जानवरों बकरी नीलगाय आदि का शिकार बना चुका है ।