उत्तराखण्ड
3 दिसम्बर 2021
कोरोना अपडेट – महिला पुलिस कर्मी सहित चार पॉजिटिव
रामनगर। जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के चार केस मिले। इनमें एक महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। रामनगर में पिछले तीन दिनों में 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि बृहस्पतिवार को 200 लोगों की आरटीपीआर जांच की गई, जबकि 18 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक महिला पुलिस कर्मी सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम के हेल्थ बुलेटिन में शाम छह बजे तक जिले में एक केस मिलने की बात कही गई है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में 1400 सैंपलिंग की है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी का कहना है कि सैंपलिंग की जा रही है। रैंडम जांच करने से लेकर अन्य आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि जनरल बीसी जोशी में कोरोना के तीन रोगियों का उपचार चल रहा है, जो रोगी भर्ती हैं, उनकी सेहत ठीक है।