गोंडा।गोण्डा नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर सिरफिरे आशिक ने माता, पिता दो दो सगी बहनो को तलवार और चाकू से हमला कर दिया।जिस में तीन की घर के अंतर मौके पर मौत हो गई। छोटी बहन की हालत गम्भीर बनी हुई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया गुरुदयाल के शिवपुरी मोहल्ले के निवासी 60 वर्षीय देवी प्रसाद के घर पर एक सिर फिरा आशिक तलवार चाकू लेकर घर मे घुस गया । औऱ अचानक हमला करने लगा, जिसमें देवी प्रसाद और उसकी पत्नी पार्वती 58 वर्ष, पुत्री सपना 25 वर्ष, पुत्री उपासना 22 वर्ष पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। जिसमें देवी प्रसाद, उनकी पत्नी और पुत्री सपना की मौके पर ही मौत हो गई। उपासना की हालत गम्भीर होने पर उस को लखनऊ रेफर किया गया।मौके पर पुलिस अधीक्षक डीआईजी मौके पर पहुचे गए। बताया जाता है , कि देवी प्रसाद की पुत्री से एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक उस की पुत्री से शादी करना चाहता था। उसके घरवालों ने उस की शादी अलग तय कर दिया था। जिसको लेकर सनकी आशिक ने घटना को अंजाम दिया । प्रत्यक्षदर्शी घ्रर की बहू लक्ष्मी ने बताया कि हत्यारे ने चाक़ू तलवार से हत्या की है । वहीं डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया प्राथमिक जानकारी में तीन की हत्या एक को घायल किया गया है । पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू कर दी ।