100 मीटर दौड़ में सुहेल प्रथम, लंबी कूद में मोहम्मद अर्श द्वतीय
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। न्याय पंचायत कमालपुरी खालसा ब न्याय पंचायत रतूपुरा के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालयो में किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः वंदना के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी गिरिराज सिंह द्वारा फीता काटकर एवं दौड़ में झंडी दिखाकर की गई । रतूपुरा न्याय पंचायत पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कमपोजिट विद्यालय अब्दुल्लापुर लेदा के छात्र मोहम्मद सुहेल ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम ब मोहम्मद अर्श द्वतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद में मोहम्मद सुहेल ने प्रथम मोहम्मद अर्श ने द्वतीय , मोहम्मद अयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर सलोनी चौहान संजय सिंह कृष्ण कुमार दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे । वही कम अपोजिट विद्यालय कमालपुरी खालसा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में पोलादपुर विद्यालय के छात्र साहिल रजा ने प्रथम, फसियापूरा पदार्थ के छात्र हर्ष कुमार ने प्रथम ,ऊची कूद मै नितिन कुमार कबड्डी प्रतियोगिता में वोवदवाला विद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर एआरपी पीयूष कुमार प्रशांतशिक्षक संकुल सुमित कुमार, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं अशोक कुमार सहित न्याय पंचायत के सभी अध्यापक उपस्थित रहे । प्रतियोगिता व्यायाम शिक्षक रमेश सिंह, अनुदेशक आशीष कुमार एवं ऋतु के निर्देशन में संपन्न हुई ।