विश्व मानव अधिकार ऑनलाइन बैठक

Spread the love

लखनऊ । विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम आर अंसारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। आज की मीटिंग में संगठन द्वारा सिविल सर्विसेज की फ्री ऑनलाइन कोचिंग का संचालन करने के लिए चर्चा की गई। जिसमें कोचिंग के बारे में सुजीत कुमार दास जी ने अपनी बात सभी पदाधिकारियों के बीच रखी, उसके बाद संगठन के चेयरमैन कोर कमेटी एवं एडवाइजरी बोर्ड श्री डॉक्टर हाजी आई ए एस जमा जी, श्रीमती प्रोफेसर फौजिया मर्चेंट जी ने कोचिंग संचालन के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी जो सभी पदाधिकारियों को ठीक लगी, इसके अलावा श्री हलीम खान, श्री मौलाना अनवारुल हक़, श्री राम अकबाल बहादुर सिंह, श्री डॉक्टर प्रियंक शर्मा, श्री वेंकेटेश्वर राव श्री मोहम्मद नियाज़ खान जी ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए,और उसके बाद छत्तीसगढ़ के महासचिव नवीन राव के द्वारा पदादिकरियो के बीच जाति- धर्म का जहर घोलने और नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर विरोध करने व संगठन के खिलाफ समाचार पत्रों में खबरों को प्रकाशित करके उनको सोशल मीडिया वायरल करने का कार्य किया गया जो संगठन के नियमों के विरुद्ध है । और संगठन के हित में नही है। इसलिए मीटिंग में उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सहमति पर नवीन राव प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय संयोजक यूथ प्रकोष्ठ श्री गणेश विश्वकर्मा जी को संगठन के सभी पदो से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया है।इसके अलावा संगठन के विस्तार हेतु अन्य देशों में संगठन के द्वारा एम्बेसडर नियुक्त करने पर भी चर्चा की गई, लेकिन इस विषय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि हमारे देश की जिन देशों के साथ गतिविधिया ठीक नहीं उन देशों (पाकिस्तान ,बंग्लादेश, अफगानिस्तान चीन) को छोड़कर बाकी अन्य देशों में संगठन के विस्तार हेतु एम्बेसडर नियुक्त किये जायेंगे जो संगठन हित में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello