काशीपुर। एक युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। मौहल्ला रजवाड़ा निवासी जीवन सिंह पुत्र लल्ला बाबू ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि उसके छोटे भाई सुमित का मौहल्ला कानूनगोयान निवासी रमन पुत्र बब्बू से कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप लगाया कि दीपावली की देर रात्रि करीब ग्यारह बजे उसके घर में घुस आया। यह कहने पर कि सुमित घर पर नहीं है, रमन ने अपने साथी विशाल और भाई इंद्रजीत के साथ मिलकर मारपीट व गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रमन, इंद्रजीत व विशाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।