भोपाल। राजधानी के कोटरा सुल्तानाबाद इलाके मे स्थित प्राथमिक शासकीय स्कूल में शनिवार सुबह उस समय हंडकंप मच गया जब यहॉ खाली पडे कमरे मे अचानक ही आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुचीं फायर ब्रिगेड टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर पूरी तहर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसमें किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन विभाग के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। जानकारी के अनुसार कोटरा सुल्तानाबाद के नया बसेरा में शासकीय प्राथमिक स्कूल है। स्कूल की टीचर का कहना है कि उन्हें स्कूल में आग लगने की सूचना स्कूल प्रभारी केके गौतम ने सुबह करीब 9 बजे दी थी। जब उन्होने मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि स्कूल के एक कमरे में आग लगी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर की टीम मौके पर आ गई। जब गेट को खोला गया, तो अंदर बड़ी आग नजर आई।फायर टीम ने आग को बुझा दिया। गनीमत रही कि स्कूल मे बच्चों मे आने का समय सुबह साढे 10 बजे का रहता है, इसी कारण आग लगने के दौरान कोई भी बच्चा परिसर में नहीं था। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि आग लगने के बाद टीम वहां गई थी। संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। अभी तक की जानकारी में ज्यादा कुछ खास नुकसान नहीं है।