पत्नि ने की बेवफाई तो पति ने फांसी लगाकर दी जानः पत्नी ने भी खुद को लगा ली आग

Spread the love



भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके मे लव मैरिज के सात साल बाद पत्नी का प्रैम् प्रसंग पति के दोस्त से हो गया ओर वो अपने पति को छोड़कर प्रैमी के साथ रहने चली गई। पति ने उसे बुलाने की काफी कोशिश की, इतना ही नही उसने पत्नि के प्रैमी ओर अपने दोस्त के भी हाथ पैर जोडे लेकिन पत्नि वापस नहीं लौटी। तीन दिन पहले पति के हाथ की नस काटने की खबर मिलने पर पत्नी पति के घर आई लेकिन फिर बच्चे के साथ वापस चली गई। पत्नि की बेवफाई के गम मे पति ने बीते दिन घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं पति की मौत की खबर के बाद सुबह घर पहुंची पत्नि ने पहली मजिंल पर स्थित एक कमरे में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस को मृतक पति के पास से सुसाइड नोट मिला है। गंभीर रुप से झूलसी महिला का अस्पताल में इलाज जारी है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पति की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। टीटी नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अक्षय सोमकुंवर पिता सूर्यभान सोमकुंवर (26) माता मंदिर, नगर निगम आफिस के पास पीएचई कॉलोनी में रहता था। अक्षय ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे फांसी लगा ली। उसे फदें पर झूलता देख मां कुसुम सोमकुंवर अन्य लोगो की मदद से फंदे से उतारकर इलाज के लिये जय प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पाहुची पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया। थाना पुलिस के अनुसार फिलहाल परिवार वालो के गम मे होने के कारण उनके ब्यान दर्ज नही किये गये है, लेकिन शुरुआती पडताल मे पुलिस को अक्षय के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा की सुधा तुमने जो चाहा मैने किया, फिर भी तुमने मुझे धोखा दिया। तुम्हे भगवान भी माफ नहीं करेगा। मैने तुम्हारी हर गलती को माफ किया, तुम्हे साथ रखने की हर संभव कोशिश की। हमने साथ जीने मरने की कसम खाई थी, इसलिए मैं तुम्हारी सारी गलतियों को माफ करता था। इसके बाद भी तुमने मुझे ठुकरा दिया। जहां रहो खुश रहो। जानकारी के अनुसार इस सुसाईड नोट मे उसने पत्नी के प्रैमी (सागर बाबा) के लिए लिखा है, कि पत्नी-बच्चे से मिलाने के लिए उसके पैर तक छुए, लेकिन उसने पत्नी-बेटे से नहीं मिलाया। सागर बाबा ने मेरा जीवन तबाह कर दिया। मैं पत्नी, सागर बाबा की वजह से जान दे रहा हूं। वहीं पति की मौत के खबर मिलने पर पत्नी शुक्रवार सुबह अपने ससुराल पहुंची। जहां उसने पहले माले में स्थित अपने कमरे में केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। थाना पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसी महिला को गंभीर हालत मे इलाज के लिए कमला नेहरु अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है, कि पति और पत्नी के बीच एक्ट्रा मेरीट्यल अफेयर को लेकर पिछले डेढ़ साल से विवाद चल रहा था। पुलिस की शुरुआती जॉच के दौरान मृतक अक्षय के भाई नीलेश ने पुलिस को बताया कि सुधा शुक्ला ओर अक्षय सोमकुंवर ने साल 2014 में लव मैरिज की थी। अक्षय ने शादी के बाद वल्लभ भवन में प्रायवेट जॉब शुरु कर दिया था। वहां पर अक्षय लिफ्ट ऑपरेटिंग का काम करता था, ओर माता मंदिर स्थित मल्टी में मां और पत्नी के साथ रह रहा था। उनके बीच सब ठीक चल रहा था, इसी दौरान अक्षय के दोस्त सागर की आने जाने के कारण अक्षय की पत्नि से पहचान हो गई थी, अक्षय के जरिए ही सागर उसकी पत्नी से मिला था। इसके बाद सागर की पत्नी से नजदीकियां बढ़ने के बाद तीन चार साल पहले अक्षय की पत्नि ओर सागर का प्रैम प्रसंग शुरु हो गया। अक्षय को यह बात करीब देढ साल पहले पता चली जिसके बाद वो पत्नि पर सदेह करने लगा। इसको लेकर पत्नी अक्षय को परेशान करने लगी। अक्षय का अपनी पत्नी ओर दोस्त सागर के बीच जारी प्रैम प्रसंग को लेकर पत्नि से कई बार विवाद भी हुआ। इसी को लेकर हुए विवाद मे बीती 6 अक्टूबर को सुधा ने अक्षय का घर छोड़ दिया, ओर वो  अपने प्रैमी के साथ पंचशील नगर मे रहने लगी। भाई नीलेश ने पुलिस को आगे बताया कि पति अक्षय ने सुधा से फोन पर बातचीत कर उसे कई बार बुलाने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन लगातार बंद आता रहा। बाद अक्षय ने सुधा के प्रैमी सागर से कॉल कर उससे बातचीत की। तीन-चार दिन पहले उसने हाथ की नस काटकर फोटो सागर के मोबाइल पर भेज दिया था। जिसे प्रैमी ने सुधा को दिखाया तो सुधा घर लौट आई। लेकिर बाद में अपने चार साल के बेटे को लेकर दोबारा घर से चली गई। इसके बाद मानसिक तनाव मे आये पति अक्षय ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी जानकारी मिलने के बाद सुधा अगली सुबह ससुराल पहुंची, उसकी सास व अन्य रिश्तेदार इस दौरान नीचे बैठे थे। पहली मजिंल पर पहुंचने के बाद तेल डालकर स्वयं को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसके देवर नीलेश व अन्य पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शवो को पीएम के लिये भेजते हुए सुसाईड नोट के आधार पर मामले मे आगे की जॉच शुरु कर दी है। पुलिस प्रैमी सागर की जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello