काशीपुर। एक युवक ने पांच लोगों पर घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सरबरखेड़ा निवासी वसीम हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अलीम, दिलशाद, खुर्शीद, शाहरूख, शकील ने 21 अक्टूबर को घर में घुसकर नदीम व उसकी मां को धारदार हथियारों से मारपीट कर घायल कर दिया।