नैनीताल, । सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अरविन्द सिंह ह्यांकी ने आयुक्त कार्यालय सुदृढ़ीकरण कार्य, सूखताल झील सौन्दर्यकरण व कचहरी पार्किंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने सूखाताल झील सौन्दर्यीकरण कार्य में गति लाने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। श्री ह्यांकी ने कहा कि सूखताल झील को रात्रिकालीन पर्यटकों को आकर्षिक करने लिए सुन्दर बनाया जायेगा। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता, सुन्दरता के साथ प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सूखाताल झील के पास नगर पालिका की नजूल भूमि से अतिक्रमण तुरन्त हटाने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यदायी संस्था को झील के चारों ओर पौधारोपण व लैन्ड स्कैपिंग कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि झील के चारों ओर लोहे की ग्रील न लागकर छोटी पत्थरों की दीवार लगाने व बैठने के लिए लकड़ी के बेन्च लगाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान को झील में पानी रिसाईकिलिंग व्यवस्था बनाने के निर्देश मौके पर दिये। इसके उपरान्त श्री ह्यांकी ने कचहरी पार्किंग व आयुक्त कार्यालय सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। आयुक्त कार्यालय कार्य प्रगति पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश अपर आयुक्त व कार्यदायी संस्था को दिये। श्री ह्यांकी ने निर्देश दिये कि कचहरी पार्किंग का कार्य नम्बर प्रथम पखवाडे में अनिवार्य रूप से प्रारम्भ करें आनावश्यक देरी कतई बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये। चिह्नित कचहरी पार्किंग स्थान पर आवासों में रह रहे कर्मचारियों को 10 नवम्बर तक अनिर्वाय रूप से आवास खाली करने के नोटिस जारी करें। तांकि पार्किंग कार्य प्रारम्भ किया जा सके।