गाजियाबाद । ग्रेंड सोसाइटी में शनिवार रात 25वीं मंजिल से गिरकर जुड़वां भाइयों की मौत हो गई। बगल वाले कमरे में उनकी मां और बड़ी बहन टीवी देख रही थीं। हादसे से ठीक पहले दो भाई मोबाइल पर कोई खतरनाक गेम खेल रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से चेन्नई के रहने वाले पलानी मुदलिया एक प्रतिष्ठित फाइनेंस कंपनी के एडमिन विभाग के इंडिया हेड हैं। वह सोसाइटी के 2508 नंबर फ्लैट में पत्नी राधा मुदलिया और बेटी गायत्री के अलावा 13 साल के जुड़वा बेटों सत्य नारायण और सूर्य नारायण के साथ रह रहे थे। घटना के वक्त उनके पति किसी काम से मुंबई गए थे। दोनों बेटे रात 11 बजे मोबाइल पर गेम खेलने लगे। वह खुद बेटी के साथ बराबर वाले कमरे में टीवी देख रही थीं। जब एक बजे तक बच्चे सोने नहीं आए तो उन्होंने जाकर देखा। बच्चे नहीं मिले तो बालकनी में गई। नीचे कुछ शोर हो रहा था। झांक कर देखा तो उन्हें अनहोनी का अहसास हुआ। अब तक साफ नहीं हो सका है कि आखिर हादसा कैसे हुआ। क्षेत्राधिकारी प्रथम महिपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार से कई बार पूछताछ हुई है। बच्चों की मां ने उन्हें बताया कि वह अक्सर रात के समय इस बालकनी में बच्चों के साथ बैठकर चांद देखती थी। हो सकता है कि रात में बच्चे चांद देखने के चक्कर में ही गिरे हों। दूसरी आशंका यह भी है कि बच्चे मोबाइल में कोई खतरनाक गेम खेल रहे हों और उसके प्रभाव में आकर बालकनी से छलांग लगाई हो।