जय माता दी का नारा लगा हवन कुंड में कूद गया श्रद्धालु

Spread the love


धर्मशाला। कांगड़ा जिले में शारदीय नवरात्र की अष्टमी को बज्रेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में एक श्रद्धालु ने छलांग लगा दी। श्रद्धालु के हवन कुंड में गिरते ही वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और मंदिर के कर्मचारियों और पुजारियों ने कढ़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालु को बाहर निकाला। कुंड में गिरने से श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गया है। अष्टमी के कारण शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में सुबह ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी और हवन कुंड में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। श्रद्धालु हवन कुंड में हवन में बारी-बारी आहुति डाल रहे थे। शाम करीब चार बजे हवन कुंड में आहुति डालते हुए एक श्रद्धालु ने मां का जयकारा लगाया और कुंड में कूद गया।  मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंदिर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने कांगड़ा के उप मंडलीय चिकित्सालय में उसे भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है। मंदिर अधिकारी दलजीत शर्मा ने बताया श्रद्धालु के हवन कुंड में गिरने की जानकारी तो मिली है, परंतु श्रद्धालु हवन कुंड में कैसे गिरा यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद घायल को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा मैं शिफ्ट कर दिया गया है। पुजारियों का कहना है कि यह मामला आस्था से जुड़ा हुआ है३ डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने कहा कि श्रद्धालु, मनफूल सिंह पुत्र बिहारी लाल आयु 63 वर्ष मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में कूद पड़ा तथा आग में झुलस गया है, जिसे तुरंत पुलिस की टीम द्वारा सिविल अस्पताल कांगड़ा ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यह श्रद्धालु लगभग 40 फीसदी जल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello