चैती मेला परिसर का सौंदर्यीकरण हेतु एसडीएम ने किया निरीक्षण

काशीपुर। ऐतिहासिक मां बाल सुंदरी देवी चैती मेला परिसर का मेला प्रशासन की ओर से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण कर इस संबंध में मंदिर के मुख्य पंडा और क्षेत्र के पार्षद के साथ सौंदर्यीकरण पर चर्चा की।
विदित हो कि वार्ड-3 के पार्षद अनिल कुमार ने लगभग दो महीने पहले चैती मेला परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्र एसडीएम को सौंपा था। इसमें मां बाल सुंदरी देवी मंदिर से मोटेश्वर महादेव मंदिर तक दोनों साइड सीसी रोड निर्माण, श्र(ालुओं के लिए बने टिनशेड को पक्का बनाने और उसकी लंबाई बढ़ाने, 5 से 10 हजार वर्गफीट में धर्मशाला, दो सार्वजनिक शौचालय, आठ हाईमास्ट लाइट, मोटेश्वर महादेव मंदिर के पास पुलिया के चौड़ीकरण, ओवर हेडटैंक और देवी मंदिर के दोनों रास्तों व मोटेश्वर महादेव मंदिर रोड पर कुल चार छोटे द्वार बनाने के बिंदु रखे थे। जिलाधिकारी ने पत्र का संज्ञान लेकर एसडीएम अभय प्रताप सिंह को स्थलीय निरीक्षण करने के बीते दिनों निर्देश दिए थे। एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला ने क्षेत्र के पटवारी गौरव चौहान, रोहित के अलावा पार्षद अनिल कुमार व मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री के साथ चैती मेला का नक्शा के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि चैती मेला के दौरान बड़ी संख्या में बुक्सा समाज के अलावा बरेली और बिजनौर के श्र(ालु यहां आकर कई दिन रुकते हैं और अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना करते हैं। उनकी सुविधा के लिए नया टिनशेड या भवन बनाने के अलावा क्षतिग्रस्त सड़क, टिनशेड की लंबाई बढ़ाने, शौचालय आदि बनाया जाना प्रस्तावित है।
