Aaj Ki Kiran

“एक शाम हमारे धर्मेन्द्र के नाम” श्र(ांजलि समारोह 30 को

Spread the love

“एक शाम हमारे धर्मेन्द्र के नाम” श्र(ांजलि समारोह 30 को

“एक शाम हमारे धर्मेन्द्र के नाम” श्र(ांजलि समारोह 30 को
“एक शाम हमारे धर्मेन्द्र के नाम” श्र(ांजलि समारोह 30 को

काशीपुर। भारतीय फिल्म जगत में ‘ही-मैन’ की ख्याति प्राप्त अभिनेता धर्मेन्द्र का काशीपुर से अत्यंत गहरा और आत्मीय रिश्ता रहा है। यहां भोगपुर स्थित अपने फार्म हाउस पर वे नियमित रूप से आते रहे, जहां उनके पिता एवं परिवार के सदस्य लंबे समय तक रहे और काशीपुर तथा आसपास के अनेक परिवारों से उनकी गहरी पारिवारिक सम्ब(ता बनी रही। फ़िल्म जगत में अति उल्लेखनीय बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी धर्मेन्द्र ने काशीपुर और काशीपुरवासियों के प्रति अपना अपनापन, आत्मीयता और निकटता सदैव बनाए रखी। उनके दिवंगत होने से काशीपुर का आम नागरिक स्वयं को एक परिवार के सदस्य को खो देने जैसा दुःख अनुभव कर रहा है। इसी भावनात्मक जुड़ाव को सम्मान देते हुए केडीएफ द्वारा धर्मेन्द्र को श्र(ांजलि अर्पित करने हेतु “एक शाम हमारे धर्मेन्द्र के नाम” श्र(ांजलि समारोह का आयोजन  रविवार, 30 नवम्बर को सायं 4 बजे ओपन एयर थियेटर, द्रोणासागर, काशीपुर में किये जाने का निर्णय लिया है, जिसमें काशीपुर के कलाकारों द्वारा उन पर फिल्माए गए गीत, उनके प्रसि( संवाद तथा काशीपुर में उनसे जुड़ी स्मृतियां साझा की जाएंगी। उक्त जानकारी देते हुए केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने क्षेत्रभर के समस्त नागरिकों, समाजसेवियों, कलाकारों से आग्रह किया है कि वे इस श्र(ांजलि सभा में सम्मिलित होकर ‘ही-मैन’ धर्मेन्द्र के प्रति अपनी भावभीनी श्र(ांजलि अर्पित करें।