जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य ने एशियन जूडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

मध्यप्रदेश। हॉन्गकॉन्ग में आयोजित एशियन जूडो चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के सागर जिले की होनहार जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य ने 57 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 18 देशों ने हिस्सा लिया था। यामिनी ने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की और फाइनल में कोरिया की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक झोली में डाला। यामिनी की इस उपलब्धि से सागर जिला, मध्यप्रदेश और पूरे देश में खुशी की लहर है। सदर क्षेत्र निवासी यामिनी ने इमानुएल स्कूल से पढ़ाई और डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। उनके पिता हरिओम मौर्य एक छोटे किसान हैं। बेटी की इस सफलता से परिवार और खेल जगत में उत्साह का माहौल है।
