Aaj Ki Kiran

भारतीय स्टेट बैंक पीरूमदारा के तत्वाधान में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

भारतीय स्टेट बैंक पीरूमदारा के तत्वाधान में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय स्टेट बैंक पीरूमदारा के तत्वाधान में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन
भारतीय स्टेट बैंक पीरूमदारा के तत्वाधान में वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

रामनगर। बैंकिंग योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक सुलभ कराने एवं बैंकिंग प्रक्रिया को और आसान बनाने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक पीरुमदारा के तत्वाधान में यहां एक निजी बैंकट हॉल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन एवं संतृप्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोध्ति करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि आज सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से विभिन्न जनकल्याण की योजनाएं संचालित की जा रही है आज आवश्यकता केवल इन योजनाओं की जानकारी लेने की है।

क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक, भारतीय स्टेट बैंक, हल्द्वानी माडड्ढूल राजीव रंजन ने दुर्घटना बीमा योजना, पुनः केवाईसी, जनधन खातों का अधिकतम लाभ लिए जाने आदि पर विस्तार से चर्चा की। बैंक ऑफ बड़ौदा लीड बैंक की ओर से एल डी एम अमित बाजपेई द्वारा विभिन्न बैंकों के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं बैंकिंग सामंजस्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एजीएमआर बीआई परमिंदर सिंह, मुख्य प्रबंधक प्रेम सिंह बरपफाल सहित अनेक अधिकारी गण एवं विभिन्न ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधन एवं जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।

स्थानीय शाखा प्रबंधक शरद कुमार व मुख्य शाखा प्रबन्धक, रामनगर मनीष कुमार द्वारा सभी आगंतुक को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।