Aaj Ki Kiran

काशीपुर में बनेगा गौवंश के अंतिम संस्कार हेतु शमशानघाट: दीपक बाली

Spread the love

काशीपुर में बनेगा गौवंश के अंतिम संस्कार हेतु शमशानघाट: दीपक बाली

काशीपुर में बनेगा गौवंश के अंतिम संस्कार हेतु शमशानघाट: दीपक बाली
काशीपुर में बनेगा गौवंश के अंतिम संस्कार हेतु शमशानघाट: दीपक बाली

काशीपुर। ग्राम बैंतवाला तथा काशीपुर प्रजापति महासभा आदि के संयुक्त संयोजन में हुए अभिनंदन समारोह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी रहे उम्मीदवारों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसपुर के पूर्व विधायक  डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल रहे जबकि अध्यक्षता महापौर दीपक बाली ने की।
सम्मान समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या, ब्लॉक प्रमुख जसपुर अनूप कौर, ब्लॉक प्रमुख काशीपुर चंद्रप्रभा,  जिला पंचायत सदस्य चरनजीत सिंह संजोता, सांसद प्रतिनिधि तीरथ सिंह, ग्राम प्रधान बैतवाला कुलविंदर कौर सहित अनेक निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान महापौर दीपक बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की सरकार में समस्याओं को लटकाया नहीं जाता बल्कि उनका समाधान किया जाता है। महापौर ने बताया कि काशीपुर में करीब 2000 करोड़ रुपए की विकास योजनाएं जब धरातल पर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में देहरादून के बाद काशीपुर में ऐसा दूसरा श्मशान घाट बनने जा रहा है जहां मृत्यु के पश्चात हमारे गोवंश का भी अंतिम संस्कार किया जाएगा। कार्यक्रम में मां लक्ष्मी सीड्स और राइस मिल, मां भगवती राइस इंडस्टरीज, जय मां दुर्गा राइस मिल परिवार तथा प्रजापति महासभा काशीपुर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर  राजेश गोला, कैलाश प्रजापति एडवोकेट, जयचंद गोला, धर्मवीर गोला, डॉ. यूनुस चौधरी, अशोक खन्ना, मोहित गोला, मृदुल गोला, )तिक गोला, अनिकेत गोला, मयंक गोला, पार्षद गुंजन प्रजापति, पूर्व पार्षद देव प्रजापति, पार्षद रवि प्रजापति एवं पार्षद शिवांश गोले, मुकेश चावला, सनी प्रधान, चौधरी समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी समेत जसपुर व काशीपुर क्षेत्र के सैंकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *