अवैध रूप से निर्मित मजार पर प्रशासन का चला बुलडोजर

काशीपुर। नगर क्षेत्र में आज सुबह-सुबह कचनाल गुसाईं में स्थित एक अवैध मजार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। आपको बता दें कि कचनाल गुसाईं में मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित एक मजार को प्रशासन ने आज सुबह बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। राजस्व अभिलेखों में जमीन मंदिर के नाम दर्ज होने के बावजूद यहां लंबे समय से बनी इस मजार को लेकर प्रशासन ने 27 अगस्त 2025 को नोटिस जारी कर प्रबंधक से जमीन और निर्माण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन 15 दिन की निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला तो प्रशासन ने अपना बुलडोजर चला दिया। शुक्रवार की सुबह उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने मजार को ध्वस्त कर मलबा सम्मानपूर्वक हटवा दिया। एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह विधि सम्मत थी और इसमें किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व अभिलेखों में यह जमीन मंदिर के नाम दर्ज थी और मजार का निर्माण अवैध रूप से किया गया था। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यहां ग्राम देवता का मंदिर हुआ करता था, जिसे बाद में मजार का रूप दे दिया गया। इस विषय में मेयर दीपक बाली ने भी जिला प्रशासन से वार्ता कर जनता में पनप रहे रोष से अवगत कराया था।