Aaj Ki Kiran

उद्योगों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिला केजीसीसीआई का प्रतिनिधिमण्डल

Spread the love

उद्योगों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिला केजीसीसीआई का प्रतिनिधिमण्डल

 

उद्योगों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिला केजीसीसीआई का प्रतिनिधिमण्डल
उद्योगों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिला केजीसीसीआई का प्रतिनिधिमण्डल

बुके देकर स्वागत करते हुए केजीसीसीआई का प्रतिनिधिमण्डल
काशीपुर। केजीसीसीआई अध्यक्ष पवन अग्रवाल के नेतृत्व में एक उच्च.स्तरीय प्रतिनिधिमंडल उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव आनन्द बर्धनए प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विनय शंकर पाण्डे और प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण तथा उत्तराखण्ड प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के चेयरमैन आरके सुधांशु एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा डॉण् आरण् मीनाक्षी सुंदरम्ए प्रबन्ध निदेशक सिडकुल सौरभ गहरवारए सदस्य सचिव उत्तराखएण्ड प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड डॉण् पराग मधुकर धकाते से राज्य के औद्योगिक विकास से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करना व उनके समाधान हेतु मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने उपरोक्त आला प्रशासनिक अधिकारियों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के औद्योगिक विकास की गति देने वाले विजन को मूर्त रूप देने के लिए एवं राज्य में और अधिक निवेश लाने हेतु अनेक सुझाव दिए। चैम्बर द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों मेंए ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु औद्योगिक फीडरों से जोड़ना। जनपद ऊधम सिंह नगर में पावर सब स्टेशनों के रख.रखावए क्षमता वृ;ि और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास। एल्डिको.सिडकुल औद्योगिक पार्कए सितारगंज की विद्युत आपूर्ति लाइन और सब स्टेशन की समस्याओं का समाधान। सितारगंज से एल्डिको.सिडकुल औद्योगिक पार्क तक की सड़क का चौड़ीकरण। जनपद ऊधम सिंह नगर में सीडा द्वारा उद्योगों के नक्शे पास होने के बावजूद जिला विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य रुकवाने की समस्या। औद्योगिक प्लॉटों को फ्री.होल्ड करना। उत्तराखण्ड में राज्य भूजल बोर्ड का गठन और भूजल निकासी शुल्क का युक्तिसंगत निर्धारण। राज्य में इथेनल पर डिनैचुरेशन शुल्क कम करना। राज्य में कार्यरत कृषि आधारित उद्योगों पर लागू मंडी शुल्कविकास उपकर को उत्तर प्रदेश के अनुरूप करना। उत्तराखण्ड नगर निकायों में सम्मिलित किए गए क्षेत्रों में स्थित उद्योगों को भवन कर से मुक्त करना। राज्य में विद्युत उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे अनावश्यक टैक्सए सेसए ड्यूटी और रॉयल्टी से निजात दिलाना। राज्य की सोलर पालिसी में नए सोलर प्लांटों को उत्साहित करने हेतु आवश्यक परिवर्तन करनाए शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बंसलए महासचिव नितिन अग्रवालए पूर्व अध्यक्ष विनीत कुमार संगलए बाँके बिहारी गोयंकाए नवीन झांजीए जोनल चेयरमैनए सितारगंज आरके गुप्ताए अपूर्व जिंदल और संजय सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *