सरकार के पिछले तीन वर्ष स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे: मुख्यमत्री

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक और परिपाटी को तोड़ दिया है। जनता ने लगातार भारतीय जनता पार्टी को दूसरी बार सरकार में आने का मौका दिया। उन्होंने दूसरी बार शपथ लेते हुए ये संकल्प लिया था कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। जिस विश्वास पर जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी उस विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार के ये पिछले तीन वर्ष स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे। यह बातें सीएम धामी ने रविवार को उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। हरिद्वार के )षिकुल मैदान में उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘सेवा सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राज्यसभा सांसद डा. कल्पना सैनी, नगर विधायक मदन कौशिक और डीएम कर्मेंद्र सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी और हजारों लोग मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया।