मुख्यमंत्री धामी चाहते हैं कि काशीपुर विकसित शहर बने: दीपक बाली

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी चाहते हैं कि काशीपुर विकसित शहर बने: दीपक बाली

राम और उषा ने कहा कि किसी के बहकावे में नआनाऔर कमल पर मोहर लगाना

रिक्शा यूनियन ने दिया भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को समर्थन

मुख्यमंत्री धामी चाहते हैं कि काशीपुर विकसित शहर बने: दीपक बाली
मुख्यमंत्री धामी चाहते हैं कि काशीपुर विकसित शहर बने: दीपक बाली

काशीपुर ।भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली का चुनाव प्रचार अब पूरे चरम पर पहुंच गया है और उन्होंने कहा है कि अब विकसित काशीपुर बनाने की बागडोर किसके हाथोमें सोंपनी है इसका निर्णय जनता जनार्दन को करना है। उसे देखना होगा कि आखिर इस शहर का भविष्य कौन सुधार सकता है। आमने-सामने के चुनावी मुकाबले में भाजपा के सामने वह कांग्रेस है जो केवल झूठे वायदे करके मतदाताओं को भ्रमित कर रही है तो दूसरी तरफ काशीपुर के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आधुनिक काशीपुर बनाने का विजन है। जनता किसे चुनती है इसका निर्णय उसे करना है।

भाजपा प्रत्याशी दीपक वाली ने कुटिया पहुंचकर बाई जी का आशीर्वाद लिया और संगत से रूबरू हुए। यहां पर कैप्टन संजीव अरोरा श्याम अरोरा संजयअरोरा आशीष अरोरा बॉबी विवेक वर्मा मनोहर अरोड़ा राजीव ठुकराल मुकेश पाहवा अनीता अरोरा राजीव भाटिया अशोक अरोड़ा सत्यम अरोरा सहित अनेक लोगों ने दीपक वाली का स्वागत किया। यहां के बाद टूरिस्ट रेस्टोरेंट क्षेत्र में वार्ड नंबर 32 में पार्षद प्रत्याशी सलीम जहां के साथ जनसंपर्क करने के बाद राधेश्याम बिल्डिंग के सामने आयोजित मकर संक्रांति कार्यक्रम में शामिल हुए। शिवनगर क्षेत्र में वार्ड 34 के प्रत्याशी विजय बॉबी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। श्री बाली ने रहमखानी मुंशी राम चौराहा आदि क्षेत्रों में भी वार्ड 28 की पार्षद प्रत्याशी सीमा टंडन के साथ पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा अशोक राजपूत अजय टंडन बोकी आदि के साथ चुनाव प्रचार किया। इन क्षेत्रों में उनके साथ कार्यकर्ताओं की अपार भीड थी। यहां उन्होंने जो नुक्कड़ सभा की उसमें सैकड़ो लोग उमड पड़े और उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद वार्ड नंबर 17 में उन्हें रिक्षा यूनियन का शानदार समर्थन मिला। भाजपा प्रत्याशी ने मकर संक्रांति के उपलक्ष में मां चामुंडा मंदिर में आयोजित मकर संक्रांति मेले में पहुंचकर मां चामुंडा का आशीर्वाद लिया। वहां मौजूद सैकड़ो लोगों ने उन्हें चुनाव में विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया। यहां सुनील टंडन और उनके मेला व्यवस्थापक साथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दीपक वाली ने कई अन्य क्षेत्रों में भी नुक्कड़ सभा की वहीं उनकी धर्मपत्नी उर्वशी दत्त वाली ने आज घास मंडी और सिंघान तथा कजीबाग क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट मांगे। उधर चुनाव प्रचार में डटे वरिष्ठ भाजपा नेता राम मल्होत्रा और पूर्व मेयर उषा चौधरी ने भी जनसंपर्क कर जनता से कहा कि दीपक बाली एक अच्छे उम्मीदवार हैं और उनके बनने से शहर के विकास को नई गति मिलेगी। मतदाता किसी के बहकावे में ना आए और 23 जनवरी को कमल के फूल पर ही मोहर लगाएं।
नुक्कड़ सभाओंऔर चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी आशीष गुप्ता डॉक्टर यशपाल रावत प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक पंकज टंडन राहुल पैगिया लवीश अरोरा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी प्रशांत पंडित अमित नारंग अशोक अरोरा अश्वनी छाबड़ा इंतजार हुसैन ईश्वर चंद्र गुप्ता सीमा चौहान प्रियंका अग्रवाल राजदीपिका मधुर निशा चौहान नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल रजत सिद्धू राजीव अरोड़ा बच्चू समीर चतुर्वेदी सर्वेश बाली मुकेश चावला मनीष चावला अमन वाली रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखछोरा बबली बजाज राजेंद्र सैनी आदेश प्रजापति कैलाश प्रजापति एडवोकेट वीरेंद्र चौहान एडवोकेट ऋषि पाल चौधरी बृजेश सैनी अशोक कुमार सैनी डॉ विजय शर्मा राधेश्याम प्रजापति लोकेश चावला अमित सिंह संजीव कुमार विपिन अरोड़ा विनीत चौधरी साहब सिंह अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव गुरबख्श सिंह बग्गा गगन कंबोज रविंद्र राणा बिट्टू राणा सहित सैकड़ो भाजपाई दिन-रात लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello