त्यागी समाज ने बुजुर्गों और प्रतिभावान छात्रों को नवाजा
रुड़की। त्यागी समाज विकास एवं कल्याण समिति उत्तराखंड की ओर से प्रतिभावान छात्र एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन भगवानपुर के चुड़ियाला गांव में किया गया। जहां त्यागी समाज ने 101 बुजुर्गों और 155 छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन एयर फोर्स के रिटायर एयर कमाडोर सुरेंद्र सिंह त्यागी ने छात्रों से राष्ट्रहित में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों से डिफेंस सर्विस में जाने का आह्वान करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयारी करने की बात की। उन्होंने त्यागी समाज के बच्चों को सरकारी नौकरी में जाने पर जोर दिया। दूसरे अतिथि मुकेश त्यागी ने त्यागी समाज को राष्ट्र का गौरव बताते हुए छात्रों से समाज से जुड़ने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष पवन त्यागी की अध्यक्षता एवं प्रदेश प्रवक्ता मास्टर प्रदीप त्यागी के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।