गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने पर निकुंज और कोमल सम्मानित
रुड़की। केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की दो छात्राओं निकुंज शर्मा ने गोल्ड मेडल और कोमल दाबडे ने सिल्वर मेडल जीतकर कॉलेज के साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन किया है। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता बागेश्वर में आयोजित हुई थी। सोमवार को कॉलेज में दोनों छात्राओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मेराज आलम ने कहा कि कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भी ऊंचाइयां छू रहा है। कहा कि आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाता है। कॉलेज प्रबंधक डॉ. रविंद्र कपूर ने कहा कि कॉलेज की ओर से लड़कियों को ताइक्वांडो के प्रशिक्षण की निशुल्क व्यवस्था की गई है।