पर्यावरण मित्रों ने दिया मांग पत्र

Spread the love

पर्यावरण मित्रों ने दिया मांग पत्र

काशीपुर। पर्यावरण मित्रों को पांच सौ रुपये मानदेय दिए जाने के शासनादेश होने की तिथि से एरियर भुगतान सहित मानदेय दिए जाने को लेकर एक मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम उप श्रम आयुक्त कार्यालय उधम सिंह नगर में सौंपा है।
पत्र में कहा है कि सभी लोग नगर निगम काशीपुर में आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मचारी हैं। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यावरण मित्रों को 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय दिए जाने की घोषणा अप्रैल 2022 में की थी। जिसका शासनादेश 12 अप्रैल 2022 को हो चुका है परंतु नगर निगम काशीपुर के अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते लगभग 2 वर्ष से अधिक समय होने के बावजूद भी शासनादेश अनुसार हमारी मजदूरी नहीं दी जा रही है। पत्र में कहा है कि शासनादेश के अनुसार प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय का एरिया भुगतान किया जाए। पत्र सौंपने वालों में सौरभ सौदा, विशाल, पूजा, महेश, अरुण कुमार, अमर सिंह, नरेश, पूनम, कविता, अनुज, अनीता, दीपा, आसाराम, गुड़िया, राजेंद्र एवं समस्त आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello